मझौलिया/बिहार – शुक्रवार के दिन प्रखंड कृषि विभाग के सभागार में खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बैनर तले तीन दिवसीय पी ओ एस यंत्र प्रशिक्षण सह वितरण शिविर सम्पन्न हुआ । प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण दुकानदारो को विभाग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा पी ओ एस यंत्र प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार ने किया । इस दौरान मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार ने जनवितरण दुकानदारों को पी ओ एस यंत्र की विस्तृत जानकारी दी। वही सहायक ट्रेनर रबिन्द्र भगत ने कहा कि अब उपभोक्ताओं द्वारा राशन उठाव के समय आधार कार्ड व राशनकार्ड लाना अनिवार्य हो गया । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नितेश कुमार ने सभी जनवितरण दुकानदारों को पी ओ एस मशीन के द्वारा ही खदान वितरण करने का निर्देश दिया इस दौरान कई जनवितरण दुकानदारों को पीओएस यंत्र वितरण किया गया। एम ओ नितेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 138 पैक्स सहित जन वितरण दुकानदार है
। उसमे से अब तक 125 जनवितरण दुकानदारों के बीच पी ओ एस यंत्र का वितरण किया गया । शेष 10 यंत्र वितरण करना है । इस मौके पर जनवितरण दुकानदारों में चंद्रशेखर मिश्र,पहवारी साह ,रमेश पटेल ,तारकेश्वर पांडेय ,रामेश्वर पांडेय ,रामविनय कुशवाहा ,रामेश्वर पटेल ,मदन राम ,मुनिलाल राम,कामेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों जनवितरण दुकानदारों व पैक्स अध्यक्ष को पी ओ एस यंत्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी उपस्थित थी ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट