बिहार/मझौलिया पश्चिमी चंपारण – प्रखंड के समस्त छठ घाटों पर साज्यं सजावट ,घाट निर्माण ,साफ सफाई अंतिम रूप में है । परसा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तिवारी ने लोक आस्था का महा पर्ब छठ पर्ब के शुभ अवसर पर पंचायत स्थित समस्त छठ घाट का दौरा कर निरिक्षण किया वार्ड नम्बर 4 स्थित माई स्थान के समीप स्थित छठ घाट पर श्रम दान किया कुदाल चलाकर सीढ़ी को समतल किया तथा साफ सफाई की। रॉय टोला ,मौजे टोला, बाबू टोला ,बढई टोला आदि छठ घाटों का निरिक्षण कर पूजन समिति के सदस्यों को बिजली बेवस्था, सुरक्षा बेवस्था के लिये आवश्यक निर्देश दिया । साथ ही शांति बेवस्था बनाये रखने के लिये सदस्यों को सदैव जागरूक रहने का निर्देश दिया । इस दौरान शिवेन्द्र सिंह,भूटी यादव,रामचंद्र शर्मा,अशोक तिवारी ,मनोज झा ,प्रमोद ठाकुर ,अंशु पांडेय ,अखिलेश तिवारी आदि ने भी मुखिया का साथ दिया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट