बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- गुरुवार की सुबह पुलिस ने नेशनल हाईवे पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास एक ट्रक दस टायरा को पकड़ लिया।जिसमें पुलिस को तलाशी के दौरान 1015 पेटी हरियाणा मार्का व्हिस्की क्रेजी रोमियो ब्रांड शराब बरामद हुई।इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर ट्रक से उतर कर भाग गए। ट्रक को चेक किया तो ट्रक से वाहन की आरसी मिली जिस पर वाहन स्वामी का नाम किशोरी लाल पुत्र चढरूप निवासी 517 विलेज सिसाना तहसील खरकोड़ा सोनीपत जीआरएल ओल्ड कोर्ट जगदारी यमुनानगर हरियाणा अंकित था जो अवैध शराब लेकर जा रहा था उपरोक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी मय टीम के साथ एसआई संजय सिंह,कांस्टेबल सतेंद्र कुमार,तरुण यादव,चीनू कुमार देर रात गश्त कर रहे थे।इस दौरान शक होने पर नेशनल हाईवे पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास ट्रक को रोक लिया।जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस को शराब की पौवा की 1015 पेटीयां(48720 पौवा,12180 लीटर)मिली।जिसके बाद ट्रक चालक और परिचालक दोनों ट्रक से उतर कर भाग गए।ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।जहां पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की आरसी मिली।पुलिस ने आरसी पर दर्ज युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ जगमोहन बुटोला ने बताया कि शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी।शक के आधार पर ट्रक को पकड़ा।जिसमें 1015 पेटियां पौवा की मिली।ट्रक के चालक परिचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए।ट्रक मिली आरसी के आधार पर कार्रवाई की गयी है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट