शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थानाध्यक्ष संजय सिंह ने अपनी जान जोखिम मे डालकर एक बालक की जान बचाई।
पूरा मामला थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के ग्राम रौसर कोठी में गुरुवार को देर रात रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक एक बच्चा जलते रावण के पास आ गया और उसके ऊपर जलती लकड़ी गिरने ही वाली थी कि अचानक यह देख थानाध्यक्ष संजय सिंह ने स्वयं अपनी जान की परवाह ना करते हुए आगे बढ़ आए और फुर्ती के साथ उस बच्चे को बचा लिया इस हादसे में उनका हाथ भी झुलस गया साथ ही उनका मोबाइल फोन भी गिर गया। उनके इस कार्य को देखर मेले में मौजूद लोगों ने काफी प्रशंसा की।
आप जैसे पुलिस कर्मियों को जो हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। बाकई आप प्रसंशा के पात्र है
अंकित कुमार शर्मा