चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से जहा इन दिनों हीरोइन तस्करों की चहलकदमी बढ़ रही थी जिसे देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर त्रिपुरारी पांडेय के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर जीटीआर ब्रिज के नीचे राम मंदिर के समीप से एक बबिता नामक एक महिला व मनोज पासवान नामक युवक को हीरोइन बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 100 ग्राम हीरोइन भी बरामद हुई है। फिलहाल मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ आवस्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
रंधा सिंह चन्दौली