*पुलिस ने महिला को अदालत में पेश कर एक दिन के लिए लिया रिमांड पर
जींद/हरियाणा – हनी ट्रैप मामलें में जींद पुलिस ने शीतल पुरी कालोनी जींद निवासी महिला कोमल को 80 हजार रूपये की नगदी सहित सुभाष पार्क कैथल रोड़ जींद से रंगे हाथों गिरफतार किया हैं। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश कर एक दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं ताकि पूरे मामलें की तह तक पहुंचा जा सके। डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि रेलवे कालोनी जींद निवासी रामनिवास ने शिकायत दी कि कोमल नामक महिला कोमल उससे हनी ट्रैप के मामलें में बीते 6 माह में 13 लाख 50 हजार रूपये ले चुकी हैं और लगातार आगे भी पैसों की डिमांड कर रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार दी गई सूचना पर नायब तहसीलदार सफीदों जगदीश चंद्र व पटियाला चौक चौकी इंचार्ज यशबीर सिंह की टीम को गठित कर बताई गई जगह अनुसार सुभाष पार्क कैथल रोड़ जींद पर महिला को 80 हजार रूपये की नगदी सहित रंगे हाथों काबू कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज अदालत से 1 दिन के रिमांड पर लिया हैं।