हरिद्वार/रूडकी- रुड़की के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित की गयी पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान नहर पटरी सोनाली पार्क पुल के पास से टाटा सफारी स्ट्रोम सफेद रंग की कार को बैरियर लगाकर रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाडी को तेजी से पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे किन्तु पीछे से ट्रक आ जाने के कारण
गाडी को मौके पर ही छोडकर चालक सहित एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने दोनो व्यक्तियों को कॉम्बिंग करके पकड़ लिया ।
20 वर्षीय सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक निवासी रामपुर चुंगी रुड़की और 21 वर्षीय फैशल पुत्र राशिद निवासी- भारत नगर रूडकी जो कि पहले ही एक मुकदमे में वांछित चल रहा था दोनों घटना को अंजाम देने की फिराक मैं थे।तलाशी के दौरान सलमान से 12 बोर का एक तमंचा और कारतूस व फैशल
से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। दोनों अभियुकतो को अन्तर्गत धारा-3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जैल भेजा गया।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट