आजमगढ़- जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से हरकत में आई पुलिस ने चोरी और चोरी की बाइकों के पार्ट को बेचने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 15 बाइक बरामद किये हैं,जनपद में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं के बाद आजमगढ़ के एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश में चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना निजामाबाद की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर से प्राप्त सूचना पर क्षेत्र फरिहाँ में 3 अर्न्तजनपदीय शातिर वाहन चोरो को चोरी के वाहनो के साथ गन्धुवई नहर पुलिया पर 3 चोरी की मोटरसाईकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके का फायदा उठाकर उनका एक साथी फैसल ग्राम पुरब मोहल्ला मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ भागने मे सफल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तो से वाहन से सम्बन्धित कागजात तलब करने पर नही दिखा सके। गिरफ्तार अभियुक्तो से कडाई से पूछ-ताछ करने पर बताये कि 12 अन्य मोटरसाईकिल व 1 कटी हुयी मोटरसाईकिल अपने अन्य साथियो के पास होना बताया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम गन्धुवई के कृष्ण कुमार यादव के घर पर दबिश देकर 5 अन्य शातिर वाहन चोरो को 12 मोटरसाईकिल व 1 अन्य कटी हुयी मोटरसाईकिल के साथ रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि ये मोटरसाईकिल जनपद के थाना निजामाबाद, मेहनगर, रानी की सराय, गम्भीरपुर व थाना शाहगंज जनपद जौनपुर क्षेत्र से चुराये है चोरी की मोटरसाईकिलो को बेचने के लिये हम लोग उक्त वाहनो का नम्बर भी बदल देते है तथा वाहनो को काटकर उसके पार्ट को भी बेचने के लिये तैयार किया जाता है। पुलिस द्वारा 8 अभियुक्त विशाल, ग्राम गन्धुवई थाना निजामाबाद, कल्लू उर्फ अनिल, ग्राम गन्धुवई थाना निजामाबाद, जीशान उर्फ गुड्डू निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, कृष्ण कुमार उर्फ झिनक निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद, अंगद यादव निवासी गन्धुवई थाना निजामाबाद, यशवंत निवासी ईश्वरपुर थाना रानी की सराय, संजीत राम निवासी बघौराइनामपुर थाना निजामाबाद व अशोक राम निवासी फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़