चंदौली- खबर चन्दौली जनपद के सहति गांव से जहां ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के संहति गांव का है जहां बीती रात शौच के लिए निकली एक युवती व एक किशोरी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान महिला की रास्ते मे मौत हो गई और किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गए। अधिकारियों के द्वारा मुआवजा दिलाने व दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।
रंधा सिंह चन्दौली