* पूरा बिहार भक्ति के सागर में डूबा हुआ है। नौ दिनों के नवरात्र के बाद मंगलवार को सिंदूर खेला की रस्म के साथ ही मां दुर्गा को विदाई दी गई आैर लंबी उम्र की कामना की।
पटना/ बिहार- पूरा बिहार भक्ति के सागर में डूबा हुआ है। नौ दिनों के नवरात्र के बाद मंगलवार को विजया दशमी का पर्व मनाया जा रहा है। दशहरा के उल्लास के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी भी शुरू हो गई है। पटना में कई दुर्गा मंदिरों व पंडालों में बंगाली समाज की महिलाओं ने ‘सिंदूर खेला’ रस्म के साथ की मां दुर्गा की आराधना की। मां दुर्गा की भक्ति में डूबीं ये महिलाएं नृत्य भी कीं। बता दें कि सिंदूर खेला को सिंदूर होली भी कहते हैं। बता दें कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन गंगा या अन्य नदियों में नहीं होगा। प्रतिमाओं के लिए पटना में दो-तीन जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बनाए गए हैं। उधर गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर आदि शहरों में भी महिलाओं ने सिंदूर खेल कर मां दुर्गा की अर्चना की। खासकर भागलपुर के आदमपुर स्थित कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी व सरकारीबाड़ी में भी सिंदूर खेलकर मां को विदाई दी।
*बंगाली परंपरा को समाज की महिलाओं ने निभाया*
दरअसल पूरे पटना में लगभग 1200 पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजी गई हैं। काफी संख्या में बंगाली समाज की ओर से भी मां दुर्गा की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित की गई हैं। बंगाली समाज में विजया दशमी के दिन सिंदूर खेला का रस्म अदायगी की जाती है। इसे लेकर मंगलवार को पटना के बंगाली अखाड़ा, गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर, छज्जू बाग स्थित पंडाल, बंगाली टोला आदि में बंगाली समाज की महिलाओं ने बंगाली परंपरा को निभाया।
*पति की लंबी उम्र की कामना की*
बंगाली समाज की महिलाओं ने एक-दूजे को सिंदूर लगाया और पति की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने बताया कि बंगाली समाज में चार दिनों के लिए मां के पट खुलते हैं। षष्ठी पूजा को मां के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना के साथ बंगाली समाज की प्रतिष्ठापित मां दुर्गा के पट खुल जाते हैं। दशमी को मां दुर्गा को एक बेटी के रूप में मायके से ससुराल के लिए विदा की जाती है।
*नम आंखों से दी विदाई*
मां दुर्गा की विदाई की इस बेला में महिलाओं की आंखें नम थीं। बंगाली अखाड़ा की बात हो या बंगाली टोला की, सिंदूर खेला में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। इतना ही नहीं, मां के इस सिंदूर को खुद भी महिलाओं ने अपनी मांगों में लगाया। महिलाओं ने बताया कि सिंदूर खेला के साथ ही मां को मीठा खिलाकर विदा करते हैं और सिंदूर लगाकर परिवार के साथ ही पति के दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
*400 साल से चली आ रही है परंपरा*
बता दें कि बंगाली समाज में सिंदूर खेला या सिंदूर होली की परंपरा लगभग 400 वर्षों से चली आ रही है। इस मौके पर महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और माता रानी से सुख समृद्धि के साथ पति के लंबी आयु की कामना करती है। फिर मां को मुंह मीठा कराकर विदाई दी जाती है। महिलाएं पान पत्ता से मां का गाल सहलाती हैं और अगले साल फिर आने के लिए निमंत्रण देती हैं। कहा जाता है कि इस सिंदूर खेला की रस्म के दौरान कुंवारी लड़कियां भी पहुंचती हैं। कुंवारी लड़कियों को यदि सिंदूर लग जाता है तो उसकी शादी में कोई परेशानी नहीं होती है।
*गया में भी सिंदूर खेला की निभाई गई रस्म*
गया से जेएनएन के अनुसार शहर के दुर्गाबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आज बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को विदाई दी। इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर लगाया। साथ ही एक-दूसरे के साथ धार्मिक वातावरण में सिंदूर लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं। इस मौके पर बंगाली समाज की महिला हैप्पी चक्रवर्ती ने कहा कि 3 दिनों तक पूजा-पाठ करने के बाद आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा को हमलोग विदाई दे रहे हैं। साथ ही सिंदूर लगाकर लंबी सुहागिन होने का की दुआ मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा अपने मायके आई हुई थी और आज भी अपने ससुराल वापस जा रही हैं। मां के जाने का हमें दुख है। लेकिन साथ ही अगले वर्ष दशहरा पर्व के दैरान मां फिर वापस आएंगी, इस बात की खुशी भी है। वहीं शर्मिला मित्रा ने कहा कि काफी लंबे अरसे से दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में बंगाली समाज के लोगों के द्वारा भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-पाठ की जाती है। विदाई के मौके पर मां को अबीर लगाया जाता है। साथ ही हम महिलाएं भी एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी जाहिर करती हैं। आज मां को हमलोग विदाई दे रहे हैं।
– कुन्दन सिंह