सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन

बिहार/मझौलिया- सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बखरिया मौजे टोला में देवी जागरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा एवं मझौलिया थाना के थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। चर्चित कलाकार, समाजसेवी, एवं अभिनेता डी. आनंद ने गणेश वंदना के माध्यम से कार्यक्रम का आगाज किया । स्वर की देवी सरस्वती की आराधना करके संपूर्ण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई गई।पढ़ो लिखो विद्वान बनो भारत की पहचान बनो का संदेश भक्तिमय अंदाज में दिया गया l लोकप्रिय भजन गायक पप्पू बिहारी के भजनों पर भक्तगण देर तक झूमते रहे। भजन गायिका नीतू कश्यप ने हिंदी भोजपुरी देवी भजनों द्वारा कालरात्रि माता के स्वरूप को जीवंत कर दिया ।मुरादाबाद से आए कलाकारों ने भक्तिमय झांकी दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । भारत नेपाल में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक , आध्यात्मिक कार्यक्रम, तथा नियमित रूप से दिव्यांगों को भोजन प्रदान करने हेतु मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्त एवं श्री बृजेश मिश्रा ने श्री डी आनंद को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में हम शक्ति की उपासना करते हैं। जिस घर में नारी का सम्मान होता है, उसी घर में लक्ष्मी का वास होता है ।आज ऐसे कार्यक्रमों में युवा शक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इससे जाहिर होता है कि हम अच्छे संस्कार युक्त कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहते हैं। जहां मां बहनों का आदर है, वही भारतीय संस्कृति है। चंपारण रत्न से सम्मानित ,कई पुरस्कारों से पुरस्कृत चर्चित कलाकार डी आनंद को कला एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हम ऐसी कामना करते हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री ब्रजेश मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा विगत 19 वर्षों से पूजा हो रही है। जिसमें हर धर्म संप्रदाय जाति के लोग भाग लेते हैं। दुर्गा मैया की जय, कालरात्रि माता की जय, अंबिका भवानी की जयकारे के नारे घंटों गूंजते रहे। हजारों भक्त भक्ति सागर में घंटों गोता लगाते रहे। मझौलिया थाना द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। गायक पप्पू बिहारी एवम् गायिका नीतू कश्यप को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया। तीमुल सुधा द्वारा शाकाहार पर बल दिया गया। भैया बहना करो विचार, सबसे उत्तम शाकाहार के नारे गुंजायमान होते रहे। सुधा के वितरक द्वारा महाप्रसाद का इंतजाम किया था। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा, मझौलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक विपिन कुमार शुक्ला,उदय कुमार, कोषाध्यक्ष जय नाथ प्रसाद ,अनिरुद्ध मिश्रा, रतन राम, गायिका ज्योति चौहान ,नेहा कुमारी ,मन्नू कुमारी, जगन्नाथ प्रसाद ,लकी कुमार, नवल किशोर आदि मौजूद थे। मंच संचालन डी. आनंद ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन बृजेश कुमार मिश्रा एवं जय नाथ प्रसाद ने किया।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *