मुज़फ्फरनगर /मीरापुर- जनपद मुज़फ्फरनगर की मीरापुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। दो अंतराज्जीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़े गए शातिरों से लग्जरी कारों सहित कई मोटरसाइकिलें व स्कूटी बरामद हुई हैं । यूपी सहित कई राज्यों से यह लोग वाहन चुराते थे और चोरी के वाहनों के नम्बर,चेसिस नम्बर और कागजातों को बदलकर इधर उधर जनपदों में बेच दिया करते थे।
जनपद मु0 नगर के एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा छेड़े जा रहे चोर ,लुटेरे, शातिर बदमाशों, वाहन लुटेरों आदि की धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना मीरापुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है ।जिसके चलते पुलिस ने दो ऐसे शातिरों वाहन चोरों को धर दबोचा है जो दूसरे राज्यों से वाहनों को चुराकर उनके इंजन नम्बर, चेसिस नम्बरों,और कागजातों को बदलकर इधर के वाहन उधर जनपदों में बेच दिया करते थे ।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दो शातिरों से 5 लग्जरी कारों सहित कई मोटरसाइकिलें और स्कूटी बरामद की हैं।साथ ही अवैध असलाह कारतूस एंव खोका भी किया बरामद गिरफ्तार बदमाश दिल्ली हरियाणा व उत्तर प्रदेश से वाहन चोरी कर नम्बर बदलकर व फर्जी कागजात बना कर इन चोरी किये वाहनों को बेचते थे।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह ने पूरी जानकारी देते हुए थाना मीरापुर के थाना प्रभारी पंकज त्यागी व उनकी पुलिस टीम को इस गुडवर्क करने पर शाबाशी देकर उनकी पीठ थप थपाई है ।
रिपोर्ट भगत सिंह