हरिद्वार/रुड़की।शिक्षा ही तरक्की का आधार है,जिसे हासिल कर बच्चे अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ सकते हैं। उक्त बातें रामनगर स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर अट्ठारह में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश मेहंदीरत्ता गुलशन,अनेजा तथा संजीव मेंदीरत्ता ने स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ लिख कर आगे बढ़ना होगा।अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही जहां बच्चों का विकास संभव है,वहीं देश का भी विकास होगा।उन्होंने कहा कि समाजसेवी गौरव गोयल द्वारा समय-समय पर स्कूल में निर्धन परिवारों के होनहार बच्चों को जो पाठक सामग्री निशुल्क दी जाती है,उससे बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता तो आती है,वहीं उनमें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने की चेष्टा भी जागृत होती है।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा के द्वारा बच्चों में अच्छे संस्कार व सद्गुण उत्पन्न होते हैं और उनका प्रयास है कि वह गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी न किसी रूप में अपनी ओर से जो भी मदद हो उपलब्ध करा सके।इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जान इलाही,सहायक अध्यापक सुमन वत्स,निर्मला सिन्हा,रीता रानी,पूनम अरोड़ा, दीपा शर्मा,फूलकली तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट