सहारनपुर- गंगोह सीट पर पार्टी ने कीरत सिंह पर दांव लगाकर संगठन को अहमियत देने का काम किया है वही कई बड़े दिग्गज इस जोर आजमाइश में फेल हो गए है
वही कुछ दिनों से पिछड़ा वर्ग को टिकट देने के कयासों को भी बड़ा झटका लगा है
गंगोह सीट पर पिछले एक माह से भाजपा के टिकट को लेकर मारामारी मची थी टिकटार्थियों ने लखनऊ और दिल्ली का चक्कर लगा लगा कर गाड़ियों के जमकर टायर घिसे पर बाजी आज नामांकन से एक दिन पहले कीरत सिंह ने बड़े दिग्गजों को झटका देकर चौका दिया है एक ओर जहा दिग्गज एमएलसी विरेंदर सिंह अपने पुत्र मनीष चौहान को टिकट दिलाने का जोर लगा रहे थे वही सांसद प्रदीप भी लास्ट टाइम तक अपने पत्ते नही खोल रहे थे कि आखिर उनकी पसंद क्या है वही अति पिछड़ा वर्ग से जिलाध्यक्ष बिजेन्दर कश्यप अरविंद बालियांन ओमपाल पांचाल भी अपने लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे परन्तु अंतिम समय मे केवल तीन नाम कीरत सिंह मांगेराम टर्डक व मनोज चोधरी के नाम रह गए जिनमे से ही एक नाम फाइनल होना था
अन्तिम समय मे अपने कुछ निजी सबंधो का भी फायदा उठाते हुए कीरत सिंह ने हासिल कर लिया
कुल मिलाकर भाजपा ने नामंकन के एक दिन पहले ही टिकट घोषित करके जहा विद्रोह की स्थिति को संभालने का काम किया है अब देखते है कि ऊंट किस करवट बैठेगा