श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम आरोग्य चिकित्सालय का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

*श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया दर्शन- पूजन

*श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में चढ़ने वाले बिल्वपत्र धतूरा एवं पुष्प से धूप एवं अगरबत्ती के साथ-साथ बनेंगे इत्र – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए आरोग्यधाम चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहां कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर लोगो के आस्था का केंद्र है। मंदिर में बाबा भोलेनाथ को चढ़ने वाले बिल्वपत्र, पुष्प आदि से आईटीसी द्वारा धूप एवं अगरबत्ती के साथ-साथ इत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईटीसी द्वारा शुरू कराए गए इस कार्य से महिला स्वयं सहायता समूह को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे चढ़ने वाले बिल्वपत्र, धतूरा एवं पुष्प आदि से नवरात्रि की प्रतिपदा के दिन आईटीसी द्वारा शुरू किए गए धूप एवं अगरबत्ती के साथ-साथ एक निर्माण के इस कार्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें आर्थिक स्वावलंबन मिलेगा। नवरात्रि की प्रतिपदा के दिन महिलाओं के सशक्तिकरण का इससे अच्छा कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के आकस्मिक चिकित्सा के लिए उद्घाटित आरोग्य चिकित्सालय भी अच्छा प्रयास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी जसबीर सिंह के सिगरा स्थित आवास, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिपुरारी शंकर के रथयात्रा (सिगरा) स्थित आवास एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के पांडे के केंद्रीय कारागार मार्ग स्थित आवास पर मिलकर उनसे उनका कुशलक्षेम पूछने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा ढाई वर्ष में किए गए विकास कार्यों के उपलब्धियों से संबंधित” जन कनेक्ट कठोर परिश्रम और बड़े निर्णय के 100 दिन, विकास एवं सुशासन के 30 माह, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” नामक किताब भेंट की।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुदामापुर स्थित उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी के पैतृक आवास पर जाकर गत दिवस उनकी माता श्री की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने उनकी माता श्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पिछड़ा वर्ग मंत्री अनिल राजभर, स्टांप राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, एमएलसी अशोक धवन, एमएलसी चेत नारायण सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, प्रभारी जिलाधिकारी गौरांग राठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *