श्री गणेशजी के पूजन के साथ ओसीएफ श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

*अतिथि दीपशिखा महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा जूही बनर्जी व विशिष्ट अतिथि आयुध वस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक सुदीप. के. बनर्जी ने फीता काटकर किया श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर नगर की प्रसिद्ध ओसीएफ श्री रामलीला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथि दीपशिखा महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती जूही बनर्जी व आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक श्री सुदीप के बनर्जी के कर कमलों द्वारा हुआ
मुख्य अतिथि के साथ पधारे सभी अधिकारियों ने मंच पर विधि विधान से पूजन करके एवं नारियल फोड़ कर किया रामलीला का शुभारंभ किया ! इस मौके पर आयुध वस्त्र निर्माणी के पदाधिकारी व ऑडनेंस ड्रामाटिक क्लब (ओसीएफ श्री रामलीला मंचन समिति) के कलाकारों ने श्री रामलीला मंच पर पूजन किया व कलाकारों ने मंत्रोच्चारण कर विधिवत तरह से सभी स्वरूप को मंच पर आमंत्रित किया ! आपको बता दें कि मंचन करने से पूर्व सभी रंगकर्मी जो , जो किरदार पात्र निभा रहे हैं उन भगवान के स्वरूप को भगवान से मांगते हैं व मंचन का समापन होते ही विधिवत शांति मंगल पूजा के द्वारा भगवान के स्वरूपों को वापस करते हैं यह रीती प्रथम मंचन से चल रही है जो कि हमेशा ऐसे ही चलती रहेगी ! इस शुभ अवसर पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक श्री एस के बनर्जी ने श्री रामलीला मंचन करने वाले सभी रंग कर्मियों को शुभकामनाएं दी अच्छे मंचन की कामना भी की ! आज से आरंभ होने वाली ओसी ऐप श्री रामलीला का समापन 10 अक्टूबर को होगा तथा इसके बाद 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा ! श्री रामलीला मंचन का समय प्रतिदिन साय 7:00 से रात्रि 10:30 तक निर्धारित किया गया है दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैदान के बीच में 40 से 50 फीट चौड़े रास्ते दिए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माणी सुरक्षा टीम के साथ-साथ पुलिस कैंप , होमगार्ड तथा सीएमपी कैंप लगाए गए हैं साथ ही लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखी जाएगी मेडिकल तथा फायर ब्रिगेड के कैंप भी लगाए गए हैं जिनमें एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड के वाहन उपलब्ध रहेंगे बाकी सभी के मनोरंजन की उचित व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक श्री सुदीप के बनर्जी तथा उनकी धर्मपत्नी बा आयुध निर्माणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे वाह श्री रामलीला मंचन समिति से श्री सतनारायण जुगनू ,श्री पैट्रिक दास, श्री अंकित सक्सेना ,श्री अरुण डीआर ,रोहित सक्सेना ,देवेंद्र पाल ,अंकित अवस्थी ,रोहित सक्सेना बीएसए ,मोहित कनोजिया, संदीप आर्य, अरशद आजाद , एस एल सिंह ,कौसलेंद्र पांडे ,विनोद पांडे ,बटेश्वर सिंह ,भानु प्रताप सिंह ,लक्ष्मण मिश्रा अरविंद वर्मा ,श्रीमती संगीता गुप्ता ,सुनैना ,चांदनी , शिवी ,अनामिका आदि लोग उपस्थित रहे ।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *