भदोही-नगर के मेन रोड जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया स्थित हज़रत दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स रविवार को बड़े ही अक़ीदतो मोहब्बत के साथ शुरू हुआ। उर्स के मौके पर जहां दूर दराज से आये श्रद्धालु (ज़ायरीन)तशरीफ़ लाये तो वहीं नगर के हर वर्ग के लोगो ने भी अपनी आस्था लिए दरबारे दाता कल्लन शाह शहर वर्दी रह. की बारगाह मे हाजरी दे कर फैजियाब हुए। इस मौके पर आने वाले मेहमानों का खैर मकदम कमेटी के सदर शमसुद्दीन मुन्ना वारसी ने किया।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी