हरदोई –प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालयीय बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस की 65 वी तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरदोई के स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन का आईना है और खेल से जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है तथा जो जीतता है वह एक जीत को जीतता है परन्तु जो हारता है वह वहां से सीख लेकर हजारों बार जीतता है ।विशिष्ठ अतिथि अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और ज़िला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे ने बच्चों को अच्छे खेल के लिए प्रेरित किया।
इसमे प्रदेश के 18 मंडलो और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, सैफ़ई तथा गोरखपुर के 9 सौ30 बालक और बालिकाओं प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रादेशिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 गर्ल्स वर्ग में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज प्रथम अयोध्या मंडल द्वितीय और लखनऊ मंडल तृतीय रहा जबकि अंडर-19 गर्ल्स बैडमिंटन में अयोध्या मंडल प्रथम ,गोरखपुर मंडल द्वितीय और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई तृतीय स्थान पर रहा ।अंडर 14 बालक वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई प्रथम ,लखनऊ मंडल द्वितीय और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ तृतीय स्थान पर रहे ।इसी प्रकार टेबल टैनिस प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रयागराज प्रथम ,लखनऊ द्वतीय और अयोध्या मंडल तृतीय और अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रयागराज प्रथम, कानपुर द्वितीय वाराणसी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अंडर-19 बालक वर्ग में प्रयागराज प्रथम, आगरा द्वतीय और मिर्जापुर तृतीय स्थान पर रहे ।इसी प्रकार अंडर14 बालक वर्ग में प्रयागराज प्रथम आगरा द्वतीय और लखनऊ मंडल तृतीय स्थान पर रहे ।सभी विजेता प्रतिभागियों को उप शिक्षा निदेशक द्वारा शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
– हरदोई से आशीष सिंह