आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अतरौलिया, लालगंज, फूलपुर तथा निजामाबाद में अवैध रूप से चल रहे सोनोग्राफी सेन्टरों का रैण्डम आधार पर चिन्हित करते हुए टीम से जाॅच करायी गयी। जाॅच टीम में संबंधित एसडीएम, एक डिप्टी सीएमओ सम्मिलित थे तथा उनको जिलाधिकारी द्वारा रैण्डम आधार पर जाॅच करने के निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 15 सोनोग्राफी सेन्टरों की जाॅच करायी गयी है, जिसमें 09 अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर मानक के अनुरूप न होने पर सीज कर दिया गया है। सीज किये हुए अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टरों में सत्यम सोनोग्राफी सेन्टर फूलपुर, चन्द्रा सोनोग्राफी सेन्टर फूलपुर, उन्नति सोनोग्राफी सेन्टर बूढ़नपुर, ईशा सोनोग्राफी सेन्टर अतरौलिया, सीमा सोनोग्राफी सेन्टर अतरौलिया, सबा हास्पिटल सरायमीर, भावना सोनोग्राफी सेन्टर लालगंज, मातृछाया सोनोग्राफी सेन्टर लालगंज, शुभकामना सोनोग्राफी सेन्टर बन्द मिला। उक्त सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टरों पर कार्यवाही किये जाने के लिए सीजीएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जायेगा तथा कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जाॅच में पाया गया कि सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टरों में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के स्थान पर दूसरे व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा था तथा निजामाबाद में सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टर द्वारा सेन्टर के साथ-साथ सबा नर्सिंग होम क्लिनिक चलाने का भी पंजीकरण करा रखा था, जिसमें मानक के अनुरूप नर्स तथा मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की भी मानक के अनुसार व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि पंजीकरण निरस्त करें तथा एफआईआर दर्ज करायें। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि सोनोग्राफी सेन्टर विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा ही संचालित किया जाय तथा जन्म पूर्व लिंग परीक्षण न करें, यह कानूनन अपराध है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी सोनोग्राफी सेन्टरों की रैण्डम आधार पर जाॅच होती रहेगी।
*अतरौलिया में भी 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया सहित सोनोग्राफी सेंटरो पर पड़ा छापा। मिली अनियमितता*
जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की चंगुल में फंसने से हो रही मौतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अतरौलिया के सोनोग्राफी सेंटर पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने छापा मारा। जिनमें 100 शैया संयुक्त जिला चिकित्सालय, उन्नति सोनोग्राफी सेंटर बुढ़नपुर ,तथा अतरौलिया के सोनोग्राफी सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । छापेमारी के दौरान सभी सेंटरों पर कुछ न कुछ कमियां दिखाई दी। उन्नत सोनोग्राफी सेंटर पर ऑथराइज्ड डॉक्टर ना हो करके अन्य व्यक्ति द्वारा सोनोग्राफी की जा रही थी 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय पर कोई पर भी अनियमिता पाई गई, एक अन्न सोनोग्राफी सेंटर विगत कुछ दिनों से रिनुअल नहीं हुआ था तथा एक अन्य सोनोग्राफी सेंटर पर ऑथराइज्ड रेडियोलॉजिस्ट की जगह रिपोर्ट टाइपर द्वारा सोनोग्राफी की जा रही थी जिस को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी टीम द्वारा विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। बता बता दे कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल अवैध सोनोग्राफी सेंटर तथा अवैध पैथोलॉजी सेंटरों की काफी दिनों से शिकायत थी मगर विभागीय निरंकुशता के चलते यह धंधा यहां पूरी तरह फल फूल रहा था। मगर जिलाधिकारी के सख्त रवैया के कारण यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई छापेमारी टीम में डिप्टी सीएमओ संजय गुप्त क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद यस यस आई मदन गुप्ता, स्वास्थ अधीक्षक अतरौलिया डॉक्टर शिवाजी सिंह सहित मेडिकल विभाग की गोवा पुलिस विभाग की टीम मौजूद थी।
अतरौलिया अतरौलिया में सोनोग्राफी सेंटरों पर हुई छापेमारी से स्वास्थ्य महकमे में हलचल तो है ही साथ ही इस छापेमारी से आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो जिसे ध्यान में रखते हुए डिप्टी सीएमओ संजय गुप्ता व उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर के निर्देश पर अतरौलिया स्थित 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी विभाग को निर्देशित किया गया कि 2:00 बजे तक जितने भी मरीजों की पर्ची कटती है उन्हें सोनोग्राफी का लाभ लिखा जाता है तो उसे सेम डे के अंदर सोनोग्राफी करके रिपोर्ट देना होगा इसके लिए अगर हॉस्पिटल को अतिरिक्त एक दो घंटा खोलना पड़े तो निश्चित खोलकर यह सुविधा दी जाएगी क्योंकि लोगों का कहना है कि अचानक क्षेत्र के चार सोनोग्राफी सेंटरों को बंद कर दिए जाने से इसकी आंच में समाज का गरीब तबका पिसेगा। जिन्हें सोनोग्राफी के लिए जिले की तरफ रुख करना होगा जो आम जनता के लिए कठिनाई साबित होगी।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़