असंगठित कर्मकार यूनियन की आवश्यक बैठक डा. पंकज मोहन सोनकर के नेतृत्व में हुई संपन्न

आजमगढ़- असंगठित कर्मकार यूनियन (फूटपाथ विक्रेता यूनियन) की आवश्यक बैठक डा. पंकज मोहन सोनकर के नेतृत्व में सोमवार को नगर के नेहरू हाल में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर व सभासद संतोष सोनकर ने किया। इस दौरान यूनियन के कार्यकारिणी का गठन हुआ और असंगठित कर्मकार यूनियन की मजबूती की कार्ययोजना तैयार किया गया। बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी सदर व सीओ सदर मोहम्मद खान ने यूनियन को प्रशासनिक स्तर पर हर मदद का आश्वासन दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए डा. पंकज मोहन सोनकर ने कहा कि सबसे ज्यादा परिश्रम करने वाला वर्ग हमारा है लेकिन हम अपनी ताकत को समझ नहीं पाते है, जिसके कारण शोषण, उत्पीड़न किया जाता है लेकिन अब यूनियन के एक भी सदस्यों का शोषण नहीं होगा। यूनियन के माध्यम से एक भी फुटपाथ कर्मकारों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा। डा. पंकज मोहन सोनकर ने आगे कहा कि छोटे व्यापारियों का बीमा कराया जायेगा किसी के साथ कोई भी बीमारी या अनहोनी होगी तो यथासंभव पूर्ति भी कराया जायेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से रितेश सोनकर को अध्यक्ष, अजय मद्धेशिया, शोएब अहमद को उपाध्यक्ष, आकाश निगम व नितिन सोकर को महामंत्री, अनिल सोनकर को काषाध्यक्ष, बाबूलाल सोनकर संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। वहीं अमित सोनकर, जीतू सोनकर, सुनील गुप्ता, बृजेश सोनकर को मंत्री चुना गया। इसके अलावा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी गौतम सोनकर को दी गयी। कार्यकारिणी सदस्य मनीष सोनकर, गणेश सोनी, चन्दन सोनकर, अमरनाथ सोनकर, दिनेश, अजय कुमार गोंड, बजरंगी लाल गुप्ता, काजू सोनकर आदि नामित किये गये। अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर ने नये पदाधिकारियों को बधाईयां देते हुए यूनियन को मजबूत बनाकर कर्मकारों की आवाज को ऊपर तक उठाने के गुर से परिचित कराया। इस अवसर पर कुंदन सोनकर मनीष सोनकर, बृजेश, बबलू, अजय, धर्मवीर, अर्जुन, राजेन्द्र, जब्बार कुरैशी, फारूक, याकूब, लड्डन, कलाम, अरशद, अयूब, नेसार, सेराज, इस्लाम, धर्मेन्द्र, गोविन्द, सुरेन्द्र, सुरेश, बेलास, जयराम, बिट्टू, भोला सोनकर, हरिकेश, सेानी देवी, जोगी, अमीर चन्द, जय सिंह सोनकर, हरिओम राव, उमेश सहित भारी संख्या में साथी मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *