हरिद्वार/रूड़की। भगवानपुर में एक युवक ने चाकू के दम पर चालक से स्कूल बस लूट ली। बस को लूटने के बाद आरोपी युवक ने स्कूल में भी चाकू लेकर स्टाफ के लोगों को दौड़ाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानचार्य ने उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर भगवानपुर थाने में दी है। पुलिस ने आरोपी सन्दीप पुत्र कालूराम निवासी आपा जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर मूकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
भगवानपुर स्थित के ग्राफिक स्कूल के प्रबंधक विकास त्यागी द्वारा तहरीर देकर बताया कि सहारनपुर निवासी एक युवक ने चाकू के दम पर उनके स्कूल बस चालक से 35 बच्चों से भरी बस लूट ली। आरोपी बस को लेकर स्कूल की ओर दौड़ा तभी ड्राइवर द्वारा सूचना स्कूल प्रधानाचार्य को दी गयी। तहरीर के अनुसार आरोपी स्कूल बस को तेजी से दौड़ाते हुए स्कूल पहुंचा और चाकू लहराते हुए स्कूल में घुस गया। आरोप है कि स्कूल में स्टाफ के लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने स्टाफ के लोगो पर हमला कर दिया स्टाफ के लोगों ने भागकर जान बचाई। आरोपी चाकू लेकर पूरे स्कूल में घूमता रहा और कुछ देर बाद वहां से भाग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को चाकू समेत रास्ते मे गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।वही थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि आरोपी के बच्चे की फीस का कोई मसला था बस को किडनैप नही किया चाकू लेकर स्कूल में घूमा है। उसे गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट