बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – विकास खण्ड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय-औंध में नि:शुल्क यूनिफॉर्म पाकर बच्चे खुश हुए। शासन द्वारा बेसिक के विद्यालयों में निशुल्क यूनिफॉर्म का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त सरकार जूता मोजा, स्वेटर पाठ्य पुस्तकें आदि भी उपलब्ध कराती है बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विधायक मीरगंज एवं अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश डॉ डीसी वर्मा ने विद्यालय में आवश्यक हर संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी से तत्काल आवश्यक सुविधाओं की सूची बनाकर कार्यालय भेजने को कहा।इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों ने उनकी इस घोषणा का स्वागत किया कार्यक्रम में संजय चौहान, प्रिटी पीटल्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कुलबीर सिंह, अजीत सोमवंशी, अरविंद सिंह, दिग्विजयपाल आदि सहित अभिभावक एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट