मुज़फ्फरनगर – दिन निकलने से लेकर दिन छिपने तक कूड़े के ढेरों पर दाना पानी ढूंढती गौवंश आसानी से देखे जा सकते हैं । योगी सरकार में गौवंशों की जनपद में नही हो रही है देख रेख । नगर पालिका सहित जिले के आलाधिकारियों की भी इस ओर नजर नहीं है ।
जी हाँ जनपद मुज़फ्फरनगर के शहरी क्षेत्र में गौवंश दिन निकलने से लेकर दिन छिपने तक इधर उधर दाना पानी ढूंढती फिरती देखीं जा सकती है फिर चाहे किसी की गली हो या फिर मुख्य सड़कों पर लगने वाले कूड़े के ढेर।
यूँ तो योगी सरकार के ढाई वर्ष विकास और अन्य मामलों में निकल गए है लेकिन इन ढाई वषों में जनपद में गौवंशों की किस तरह दुर्दशा हो रही है ये तो वही लोग जानते है जो हर दिन हर गली मोहल्लों या फिर कूड़े के ढेरों पर दाना पानी चुगती इन गोवंशों को देखते हैं।
यहां सरकार और सरकार के नुमाइंदे इस तरफ जरा भी ध्यान नही दे रहे है यहां तक की इस छोटे से जिले मु0 नगर में कई मंत्रियों , विधायकों सहित नगर पालिका की टीमे और खुद पालिकाध्यक्ष भी सड़कों से निकलती होगीं लेकिन इस तरफ ध्यान किसी का भी नही।
शहर के अस्पताल के पास से लेकर आर्यसमाज रोड, गांधी कॉलोनी भोपा बस स्टेंड के नजदीक, मंडी बिजली घर और जानसठ बस स्टेंड से आगे जहां तहाँ कूड़े के ढेरों पर आवारा गौवंश दिख जाएँगी ।
यूँ तो सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्रो में गोवंशीय आश्रय स्थल , गौशाला, आदि जगहों पर इनके रख रखाव, चारा -पानी आदि की समुचित कागजी कार्यवाही अमल में लाईन जा रही है लेकिन धरातल पर वह दिखाई नही देती है ।
यहां एक दो दिन खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आकर जरूर फुँ फां करके अपना काम दिखाता है लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद फिर से वहीं काम शुरू हो जाता है जोकि पहले से चालू है ।
शहर के गौशाला सेवा समिति और गौरक्षा दल से जुड़े लोग भी नही करते प्रयास:-
जनपद के शहरी क्षेत्र में यूँ तो कई गौशाला और गुड़ मंडी में इनके रख रखाव के लिए जगह है लेकिन यहां गौशाला समिति से जुड़े लोग और गोरक्षा दल के लोग कभी आगे नही आते।
सड़कों पर आवारा घूमने से होती हैं दुर्घटनाएं:-
जहां जहां मुख्य सड़कों पर ये आवारा गौवंश घूमती है वहां अक्सर दुर्घटनाएं होना लाजमी है किसी भी वाहन चालक के आगे एक दम आ जाने से के कारण कई मर्तबा हो चुकी वाहन दुर्घटनाये जिसके चलते कई लोग असमय मौत के गाल में भी समा चुकें है ।
बीते कुछ दिनों पूर्व भी जानसठ रोड प्रेम विहार के सामने एक व्यक्ति के साथ गौवंश की हो गई थी टक्कर जिसके चलते उसकी मोके पर ही हो गई थी दर्दनाक मौत ।
आस पास के लोगों का कहना है की योगी सरकार एक नजर जनपद मु0 नगर की गौवंश की तरफ भी बढ़ाएं ।।
रिपोर्ट भगत सिंह