सहारनपुर -जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है ।डीएम ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव से जुडे सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
साथ ही निर्देश दिए कि कोई अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेगा। डीएम श्री आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर 07-गंगोह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन – 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चुनाव से जुडे सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 07-गंगोह विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। उन्होनें कहा कि अब जनपद का कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेगा।उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की डयूटी जिन कार्यों के लिये लगाई गयी है, वह उसे पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उन्होने कहा कि आवंटित कार्यों को पूरी निष्पक्षता के साथ करेंगे। उन्होने कहा कि उनके द्वारा 23 सितम्बर की शाम को सभी प्रभारी अधिकारियों, सह प्रभारी अधिकारियों के आवंटित कार्यों की समीक्षा के अलावा कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की जायेगी। सभी अधिकारी पहले से तैयारी कर लें, कहीं कोई कमी न रहने पाये। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना है। उन्होने कहा कि समस्त प्रभारी अधिकारी अपने अधीनस्थों से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखेंगे तथा निर्वाचन कार्य के संबंध में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर तत्काल निराकरण सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में कानून व्यवस्था भंग न होने पाये। सभी प्रभारी अधिकारी अपने सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर लें। व आवंटित कार्यों के अनुसार एक-एक बिन्दू पर गहराई से समीक्षा करलें और यह देख लें कि कंही कोई कमी न रहने पाये।
इस मौके पर उन्होने मतदान कार्मिक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण, व्यय अनुवीक्षण टीम एवं वेबकास्टिंग, परिवहन व्यवस्था, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, वेब कास्टिंग/सीसीटीवी व्यवस्था, ईवीएम/वीवीपैट व्यवस्था, लेखन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन एवं वल्नरेबिलिटि मेपिंग, पे्रक्षक व्यवस्था, शिकायत प्रकोष्ठ काल सेन्टर व कन्ट्रोल रूम, टेलीफोन/कम्प्यूटर व्यवस्था, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटि, स्वीप, रूट चार्ट कम्यूनिकेशन प्लान आदि व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से गहराई से चर्चा की ।
बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एस0बी0सिंह, अपरजिलाधिकारी न्यायिक सुश्री शेरी, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, एसपी सिटी विनीत भटनागर, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दुबे, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, एस0डी0एम0 नकुड, डिप्टी कलेक्टर दिप्ती देव यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एंव संख्य अधिकारी अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0एस0सोढी, बेसिक शिक्षा अधिकारी आर0के0सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, एमसीएमसी के सदस्य वीरेन्द्र आजम, सुरेन्द्र चैहान तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट