सहारनपुर- लोकसभा क्षेत्र के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने आज विकास भवन में ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता की तथा लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में विधायक सहारनपुर देहात श्री मसूद अख़्तर, विधायक बेहट श्री नरेश सैनी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र कुमार निम, नगर विधायक सहारनपुर के प्रतिनिधि श्री विपिन जैन, देवबन्द विधायक के प्रतिनिधि, ज़िलाधिकारी श्री आलोक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री ज्ञानेंद्र सिंह के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी