बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-यहाँ अंसारी मोहल्ला चौड़ा खंड़ज़ा पर जर्जर तार की समस्या को लेकर लगातार शिकायते की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को जब बिजली विभाग की टीम जेई प्रमोद कुमार राणा के साथ खम्बे लगाने पहुँची तब वहाँ कुछ लोगों ने विरोध कर दिया
विरोध की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल दल वल के साथ पहुँच गये और लोगों को समझा बुझा कर शांत करा दिया
जेई प्रमोद कुमार राणा ने बताया कि चौड़ा खड़ंजा पर लटक रहे जर्जर तारों की लगातार शिकायतें की जा रही थी इसी को लेकर बिजली विभाग की टीम खम्बा लगवाने पहुँची तब वहाँ कुछ लोगों ने विरोध कर खम्बा नहीं लगने दिया जिस कारण टीम वापिस लौट आयी और इस कारण खम्बा नहीं लग सका है
चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुँची और लोगों को समझा बुझा कर शांत करवा दिया गया था यदि लोगों ने खम्बे नहीं लगने दिये तब पुलिस पूर्ण सहयोग करेगी और खम्बे लगवायें जायेंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट