Breaking News

गाजे-बाजे के साथ संकट मोचन मंदिर में चढ़ाया गया डेढ़ किलो सोने का मुकुट

वाराणसी- वाराणसी सांसद नरेन्द्र मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार डा. अरविंद सिंह ने चुनाव के पूर्व मन्नत मांगते हुए घोषणा किया था कि भाजपा के सांसद प्रत्याशी श्री नरेंद्र मोदी को देश का दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर मैं डेढ़ किलो का स्वर्ण मुकुट संकट मोचन दरबार में श्री हनुमान जी महाराज को अर्पित करुंगा जो मन्नत पूर्ण होने पर आज सोमवार को दुर्गाकुंड स्थित श्री धर्म संघ के सभागार में आयोजक डा. अरविंद सिंह सहित काशी के विद्वान, साहित्यकार, पत्रकारों की उपस्थिति में स्वर्ण मुकुट का पूजन-अर्चन कर लगभग साढ़े चार बजे श्री धर्म संघ से फूल-मालाओं से सजीं खुली ट्रक पर स्वर्ण मुकुट रखकर ढोल-नगाड़े, बैण्ड-बाजे के साथ संकट मोचन मंदिर परिसर तक ले जाया गया। वहां से डा. अरविंद सिंह अपने सहयोगियों के साथ मुकुट लेकर संकट मोचन मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पुजारियों को स्वर्ण मुकुट सौंपा, पुजारियों ने मुकुट को संकट मोचन हनुमान जी के माथे पर धारण कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल, पं. धीरेन्द्र नाथ शर्मा, अशोक गुप्ता, अभिषेक सिंह, अनिल जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, तेजू सिंह, आनंद शंकर मिश्रा, विशाल चौरसिया, राजेन्द्र जायसवाल, राजेन्द्र दुबे, सीमा त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में डा. महेन्द्र नाथ पांडेय को सम्मिलित होना था लेकिन वह किसी कारण वश नहीं आ सके।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ (राजेंद्र जायसवाल)वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *