चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के कोतवाली मुग़लसराय से जहा आज चन्दौली पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो तस्करों के मदद में आए रामनगर थाने में तैनात दो सिपाहियों को जहां पुलिस ने हिरासत में लिया है वही तीसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने तीसरे की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। जिसकी मदद के लिए आये दो सिपाहियों क्रमशः वैभव कुमार यादव तथा सोनू यादव जो थाना रामनगर जनपद वाराणसी में तैनात हैं। उन दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया तथा उनकी मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी जांच की गई, तो उनकी शराब तस्करों के साथ पूरी तरह संलिप्तता पाई गई है। वहीं अजित यादव नामक एक सिपाही जो अभी लाइन हाजिर चल रहा है, वह भी रामनगर में तैनात है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अजित का एक रिश्तेदार है विकास यादव जिसके निर्देशन में सिपाहियों द्वारा शराब तस्करी कराई जा रही है। ये सिपाही रामनगर थाने के अच्छे सिपाही माने जाते हैं इस सवाल के जबाब में एसपी ने कहा कि जिन लोगों से इनकी सेटिंग है उसे ये लोग बॉर्डर पार करा देते हैं तथा जो लोग पैसा नहीं देते उन्हें पकड़वा कर वाहवाही लूटकर अच्छा सिपाही बन जाते हैं। हिरासत में लिए गए दोनों सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। इनलोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी तय है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के नेक्सस को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली