पिंडरा/वाराणसी- बीएसए बृजभूषण चौधरी ने कहाकि अब प्राथमिक विद्यालयों की दशा व दिशा में बदलाव दिखेगा।बस ईमानदारी से शिक्षक व अभिभावक परिषदीय विद्यालयों के संचालन में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।जिससे समाज मे एक पहचान स्थापित हो सके।
उक्त बातें सोमवार को शासन के मंशानुरूप प्राथमिक विद्यालय को इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील करने के उपरांत सत्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहाकि सरकार अब गांवो में शिक्षा की तस्वीर को बदलने में जुटी है।ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों का नामांकन समीप के परिषदीय स्कूलों में कराए। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक में चयनित 5 इंग्लिश मीडियम स्कूलों का औपचारिक शुभारम्भ किया गया है।जिसमे 1 से लेकर 3 तक के कक्षाओं का संचालन इंग्लिश मीडियम में होगा।अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रामसूचित मिश्र संचालन कवि व प्रो0 यदुनाथ सिंह यदु व स्वागत ग्राम प्रधान सीता देवी व धन्यवाद प्रिंसिपल डॉ कुँवर पंकज सिंह ने किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर इंग्लिश मीडियम स्कूल के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस दौरान स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक ढंग से गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।वही स्कूल परिसर में बृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक अभय नारायण सिंह, बाबूलाल, कपिल देव चौबे,इंद्रजीत चौबे व संकुल प्रभारी रामकृपाल यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वही प्राथमिक विद्यालय पिण्डराई में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने किया। इस अवसर प्रधानाध्यापक संतोष सेठ,मिल्लू राम,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन पूजा यादव,सतीश सिंह, श्रीप्रकाश,संजय कन्नोजिया समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वही क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय परसादपुर, सरायशेखलार्ड व चुप्पेपुर में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ किया गया।
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय (संजय गुप्ता)फूलपुर