बिजनौर-हरियाणा पुलिस ने नजीबाबाद के सत्या मेडीकोज़ पर छापा मारा।इस दौरान मेडीकोज़ स्वामी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के इस मेडीकोज़ से नशीली दवाईया लेकर एक व्यक्ति हरियाणा में सप्लाई करता हुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर उसने हरियाणा पुलिस को बताया था कि ये दवाईया नजीबाबाद के सत्या मेडीकोज़ से लाता है और हरियाणा में सप्लाई करता है।पकडे गये व्यक्ति को साथ लेकर हरियाणा पुलिस नजीबाबाद में सत्या मेडीकोज़ पर पहुँची लेकिन मेडीकोज़ स्वामी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बिजनोर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट