चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के चकरगट्टा थाना से है जहां आज कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को मार- पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी और घायल व्यक्ति मौत की मुह में समा चुका था। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बतादे की ये पूरा मामला जनपद चन्दौली के चकर्घट्टा थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगो ने रामसुभग 45 वर्ष निवासी परसिया नौगढ़ को चकरघटटा थाना के पास मारपीट कर फेक कर फरार हो गये। परिजनों को जब मारपीट की सुचना मिली तो परिजनों द्वारा आनन फानन मे चकरघटटा थाने को सुचना दी गयी। पीड़ित को नौगढ़ इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने चकिया के लिए रेफर कर दिया दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाया गया जहां चिकित्सक ने अधेड़ को मृतक घोषित कर दिया वही परिजनों मे मौत की खबर से कोहराम मच गया हैं।
रंधा सिंह चन्दौली