भारतीय बाल्मीक कल्याण महासभा ने बैठक कर राष्ट्रव्यापी भारत बंद का किया समर्थन

कोंच(जालौन) भारतीय बाल्मीक कल्याण महासभा की एक बैठक महासभा के मण्डल उपाध्यक्ष दीपू पेंटर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस महासभा की बैठक में बीस मार्च को सुप्रीम कोर्ट द्वारा डॉ सुभाष काशीनाथ महाजन बनाम महाराष्ट्र राज्य सरकार के मामले में निर्णय देते हुए आदेश पारित किया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में परिभाषित किसी भी अपराध की शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा सत्यता की जांच के लिए अधिकृत किये जाने पर एंव शिकायत प्रमाणित होने पर तब एफआईआर सम्भव हो सकेगी इस कोर्ट के निर्णय को लेकर दलित समाज मे भारी आक्रोश है इस सम्बंध में बोलते हुए दीपू पेंटर ने कहा वर्षो से देश के दलितों पर हो रहे हमले उत्पीड़न जाति अपमान और भेदभाव के निवारण हेतु देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद द्वारा 1989 में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम बनाया गया था माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश का दलित समाज सदमे के साथ चिंता में है अब दलित को उत्पीड़न कैसे बचाया जा सके उन्होंने कहा आज भी भारतीय समाज मे जाति भेदभाव जाति हमले जाति पक्षपात और अन्याय चरम सीमा पर है महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह नन्ना ने कहा कि आज भी भले दलित समाज जागरूक हुआ हो लेकिन फिर भी और समाज से काफी पीछे है पूर्व में दलित समाज के ऊपर सांमन्तो ने राज करके उन्हें गुलाम बनाने का काम हुआ है दलित समाज की संख्या अधिक होने के बाद भी विकास के नाम पर पीछे ही है उन्होंने कहा कि इस कोर्ट के फैसले देश मे दलित समाज अपने को और कमजोर महसूस करेगा बैठक में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर पुनः विचार याचिका दायर की जाएगी और आवश्यक संविधान संसोधन की मांग करते हुए आरक्षण के विरोध मे हो रहे देश व्यापी धरना प्रदर्शन का हम समर्थन करेंगे इस महासभा की बैठक जिला प्रभारी राजू बाल्मीक महासभा के नगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार आगवान जिला उपाध्यक्ष वीरू पेंटर रामसजीवन जनक जयप्रकाश रामआसरे राजा रानू रामकुमार भीमु सत्यम कृष्णकांत भरतलाल अरुण मुकेश सन्तोष बलप्रसाद मुकेश एट रमेष मुन्नालाल अमित दिलदार राहुल कमलेश सहित तमाम महासभा से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *