चन्दौली- खबर चंदौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज एक बार फिर एक मंदबुद्धि बुजुर्ग महिला मॉब लिंचिंग की शिकार हो गई महिला को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने जमकर धुनाई की उसके बाद डायल 100 बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी बच्चा चोरी के अफवाहों व मॉब लिंचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बतादे की मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती महमूदपुर का है जहां एक मंदबुद्धि महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी भीड़ महिला को पीट रही थी और इस दौरान भीड़ को महिला की उम्र का भी लिहाज नहीं रहा। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को बच्चा चोर के पकड़े जाने की सूचना भी दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया और थाने ले आई। पूछताछ के बाद पता चला कि महिला कौशाम्बी की रहने वाली है और अपने किसी रिश्तेदार के यहां मुगलसराय आई थी महिला की अवस्था ज्यादा होने के कारण उसको रास्ते अंदाजा नही था और वह इधर उधर भटक रही थी इसी बीच भीड़ ने उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी।
तस्वीरों में दिख रही यह बच्चा चोरी के अफवाह ने इस महिला को भी पिटने पर मजबूर कर दिया। महिला चिल्लाती रही लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी भीड़ को इसकी उम्र पर भी तरस नहीं आया जब भीड़ का गुस्सा शांत हुआ तो पुलिस बुलाकर महिला को उसके हवाले कर दिया लेकिन भीड़ तब तक उग रही जब तक पुलिस ने पूरी छानबीन नहीं कर ली। थाने में जमा भीड़ को देखकर आप समझ सकते हैं कि अफवाहों का बाजार किस प्रकार गर्म है और भीड़ बिना कुछ सोचे समझे किसी की भी पिटाई कर सकती है.
मॉब लिंचिंग की शिकार महिला हालांकि पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि बच्चा चोरी के अफवाह पर ध्यान ना दें और इस तरह के मामले सामने आने पर पहले पुलिस को सूचित करें…. कानून हाथ में ना लें ..फिर भी मॉब लिंचिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है
वही सूचना मिलने पर त्रिपुरारी पांडेय क्षेत्राधिकारी सदर मामले की पड़ताल के बाद पुलिस ने पाया कि बच्चा चोरी जैसी घटना बिल्कुल गलत है ना तो कोई पीड़ित सामने आया जिसका बच्चा चोरी हुआ और ना ही किसी ने बच्चा चुराते हुए देखा है ..महज संदेह के आधार पर इस बुजुर्ग महिला की भीड़ ने पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कर रही है।
रंधा सिंह चन्दौली