पूर्णिया- पूर्णिया में भी भारत बंद का असर जोर शोर से दिखाई दिया । पूर्णिया के हर चौक चौराहे पर SC, ST कम्युनिटी के लोगो ने भीम राव अंबडेकर के पोस्टर ,बैनर लिए आगजनी कर यातायात को बाधित किया । सारी दुकाने, होटल , रेस्टॉरेंट, बस ,ऑटो रिक्शा, सब को जबरदस्ती बन्द करा दिया। भारत बंद अभियान में हुन्दुस्तान आवाम मोर्चा कांग्रेस, और राजद के कई नेता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया , पूछ ताछ में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम पिछड़े और गरीब लोगों के साथ धोखा किया है। भाजपा सरकार ने हमलोगों के साथ अत्याचार किया है और ये लोग हम लोगो को श्रमिक और शाररिक शोषण करने में लगे हुए है। हुन्दुस्तानी आवाम पार्टी के मो0 सनाउल्लाह , राजद के शुसिला हम पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री मती शुशीला देवी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश पासवान,पूनम देवी प्रदेश महा सचिव ,धीरेन्द्र यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सब्बीर अहमद राजद के अध्य्क्ष,
भूतपूर्व राजद विधायक धमदाहा प्रखंड के दिलीप यादव ने RN साह चौक भट्टा बाजार चित्रवानी रोड पोलटेनिक चौक, बस स्टैंड । कचहरी चौक, मधुबनी, सारे रोड को इनके द्वारा जाम कर दिया गया। किसी तरह की भगदड़ न हो पुलिस ने भी हर चौक पर अपने जवानों को मुस्तैदी से लगा रखा है।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार