4 बच्चों की मां पानी मे रहने को है मजबूर: पूर्व में दो बच्चों की गड्ढे में गिरकर हो चुकी है मौत

हरदोई -भारत सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है ।लेकिन अभी भी कुछ ऐसी गरीब महिलाएं है जिनको भारत सरकार की योजनाओं के विषय मे जानकारी न होने के कारण गरीबी में जीने को मजबूर है पिहानी ब्लॉक के रामलीला मैदान में दो ऐसे परिवार है जिनको अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सरकार से सुविधा नही मिली है।

जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान पिहानी में शहनाज पत्नी अमीरुल जिसके चार बच्चे हैं
अरबाज 6साल,अलीशा 2 साल,आशा 3साल,जोया 5माह। इन चार बच्चों के साथ महिला रामलीला मैदान में झोपड़ी में रहने को मजबूर और दो बच्चे गड्ढ़े में गिरकर पूर्व में काल के गाल में समा चुके है। उस झोपड़ी के पीछे तालाब है आगे भी बड़े बड़े गड्ढ़े बने हुए है बरसात के चलते बरसात का पानी घर के अंदर पहुंच जाता है जिसके चलते अनाज सब भीग चुका है खाने के भी अब लाले पड़े हुए झोपड़ी के अंदर बरसात का पानी भरा हुआ है लेकिन इस 4बच्चों की महिला की फरियाद न तो सरपंच सुन रहा और न ही प्रसासन ।अब ये महिला जाए तो जाए कहाँ। पानी भरा होने के कारण अपने बच्चों को नानी के घर भेज दिये ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ऐसे गरीब तबके के लोगों को नहीं मिल पाता है

केंद्र सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रहीं हैं लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीब तबके के लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा जिसके चलते गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के लिए यह मुसीबत बन चुकी है और न ही उनको कोई योजना का लाभ मिल पा रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस महिला को कब तक मिलेगा योजना का लाभ और कब झोपड़ी से निजात मिलेगी और कब घरों के अंदर से पानी निकल सकेगा यह एक अपने आप में ही बड़ा सवाल है।

– आशीष सिंह,हरदोई

Posted Under Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *