वाराणसी- जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को जिले में सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। यातायात में बाधा बन रही खराब सड़कों के चिन्हीकरण संबंधी निगरानी एप को सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने का निर्देश एसपी ट्रैफिक को देते हुए कहा कि इसके द्वारा खराब सड़कों व गड्ढों की जानकारी उपलब्ध करायें। एक्सईएन जल निगम को कड़ी चेतावनी दी कि जो गड्ढे भरवाए थे उसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी की वे उखड़ गए, मजदूरों के भरोसे काम कराते हैं स्वयं मौके पर नहीं रहते।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सड़कों पर बरसात का पानी जमा होने से सड़कें टूट रही हैं। सम्बन्धित विभाग शिथिलता बरत रहे हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को आज ही अपनी अपनी सड़को के जल जमाव स्थल और गड्ढों को चिन्हित करके कल बताने का भी निर्देश दिया। रविवार, सोमवार व मंगलवार को तीन दिन का गड्ढा भरो अभियान चलाने का निर्देश सम्बंधित विभागों को दिया। चिन्हिकरण के बाद तीन दिनों में सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और जिस विभाग की उदासीनता पायी गई सीधे एफआईआर करायी जायेगी। ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिया। शहर से होकर जाने वाली ट्रकों पर रोक लगाने और डाइवर्जन करके औराई से पास कराने का निर्देश। शहर में सीवर नालों में कूड़ा डालने वालों को चिन्हित करने और उनपर भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। पशु पालकों पर गंदगी नाली व सीवर में डालने पर जुर्माना लगाये जाने का निर्देश दिया। अटल नगर और महमूरगंज में बड़ी संख्या में भैंस रखकर पालकों द्वारा गोबर व कूड़ा सीधे सीवर में डालने की जानकारी पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी को पुलिस फोर्स के साथ जाकर कल 10 बजे कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सभी मेगा प्रोजेक्ट का साप्ताहिक विजिट मजिस्ट्रेट और कार्यदाई संस्था के इंजीनियर को करने का भी निर्देश दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय