राजस्थान/मंगलाना – महिला हर परिवार की शक्ति, तभी दुनिया इसकी ताकत को मानती है।इसी सोच के साथ छात्र संघ चुनाव में राजकीय महाविद्यालय मंगलाना से निर्दलीय प्रत्याशी नेक निर्भीक कार्यकर्मठ सरल स्वभावी मिलनसार सीमा कंवर ने अपना नामांकन दर्ज किया सीमा कंवर का मानना है कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है और सरकार भी महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। इस तरह सीमा कंवर ने कहा कि बदलाव के समय आप सभी राजकीय महाविद्यालय मंगलाना के विद्यार्थी भाई बहनों आप मुझे एक बार मौका दे महाविद्यालय के हित मे कार्य करने का आप अपना अमूल्य वोट मुझे देकर विजय बनाये। सीमा कंवर ने वादा किया कि में आपका विश्वास कायम रखते हुए महाविद्यालय के हितों के लिये हर सम्भव प्रयास कर महाविद्यालय को एक नई दिशा में स्थापित करने प्रयास करूँगी।
पत्रकार दिनेश लूणिया