राजस्थान/फालना- बाली के फालना में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारम्भ पर फालना थानाधिकारी सीमा जाखड़ द्वारा नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय फालना के छात्र छात्राओं,स्कूल के चालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हैलमेट पहनने,वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट का उपयोग करने,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करने ,शराब पीकर वाहन नही चलाने व मालवाहक वाहनों में बैठकर यात्रा नही करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों कि पालना करने की गुजारिश की। इसके अलावा रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरुओं के वाहनो पर व पानी टेंकरो पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए।यातायात नियमों के पेम्पलेट बाटे इस दौरान फालना थानाधिकारी सीमा जाखड़, स्कुल संस्था निदेशक अन्नतनारायण सिंह गुर्जर,यातायात प्रभारी
भगवानसिंह,हैड़ कॉस्टेबल दलपतसिंह आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया
सड़क सुरक्षा अभियान का हुआ शुभारंभ
