मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश रिंकू यादव पुलिस की गोली से हुआ घायल

आजमगढ़- आजमगढ़ पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश रिंकू यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने बताया चेकिंग के दौरान यह बदमाश पुलिस टीम पर फायर करने लगा जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, वहीं मौके का फायदा उठाकर जख्मी रिंकू यादव के दो साथी फरार हो गया। इस मुठभेड़ में अहरौला थाने का एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गयी जहाँ हालत गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार 36 लोगों के गैंग का मुख्य अभियुक्त है, जो आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकरनगर समेत कई जनपदों की लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है,बता दे कि जनपद आजमगढ़ में लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ने के कारण पुलिस की चुनौती बनी। पुलिस कार्रवाई में जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बसही बाजार के समीप बीती देर रात वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को आते देख पुलिस के जवानों ने रोकने का जब प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर असलहो से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिये। बदमाशो की तरफ से की गयी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान पचास हजार के इनामी बदमाश रिंकू यादव के रूप हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होने से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश रिंकू यादव काफी शातिर किस्म का बदमाश है, इसने आजमगढ़ जिले में 2 और 3 अगस्त की रात में करीब आठ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके दो फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *