*खंड शिक्षा कार्यालय पे नहीं लगा है विभाग का वोर्ड
घुघली/महराजगंज- एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया का आदेश है कि पुरे प्रदेश में पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा कर उसे बचाया जाए जिससे जीवन सुरक्षित हो वहीं इसकी जमीनी हकीकत देखना हो तो स्थानीय खंड शिक्षा विभाग के कार्यालय पर आइये यहां पर सरकार की मंशा की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है जब संवाददाता बुधवार को ग्यारह बजे खंड शिक्षा विभाग के कार्यालय पर पहुंचा तो कुछ देर इधर उधर भटकना पड़ा फिर खंड़ शिक्षा विभाग का पता चला और वहां पहुंचने पर कोई विभाग का वार्ड भी नहीं लगा था
जबकि सरकार सभी सरकारी कार्यालयों पर व विभाग द्वारा कराये गयें कार्यो का वोर्ड लगवाना अनिवार्य किया है वहीं सौकड़ों की संख्या में हरे भरे पेंड़ फेके पड़े थे जो अब सूखने की दशा में आ गये है जहां जिले के मुखिया पूरे जिले में पौधारोपण करते हुए देखे जा रहे है वहीं स्थानीय खंड शिक्षा विभाग के कार्यालय में पेंड पौधो को कोई महत्व नहीं दिया जाना क्या संदेश दे रहा है समझ से परे है जब इस संबंध में वहां के लोगों से बात की तो उन्होंने इसका कोई जबाब नहीं दिया ।