स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर हाई अलर्ट जारी:सभी सार्वजनिक जगहों पर चलाया गया चैकिंग अभियान

आजमगढ़- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस की टीमें अलर्ट हैं। सभी सार्वजनिक जगहों पर चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान चौराहों व तिराहों पर भारी पुलिस बल नजर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एएसपी इलामारन जी ने डॉग स्क्वायड टीम व एसएसबी जवानों के साथ बुधवार को दीवानी न्यायालय व जनपद न्यायालय से चेकिग अभियान की शुरूआत की। रोडवेज बस स्टेशन से चेकिग अभियान की शुरुआत हुई। बसों में चेकिग गई की गई। साथ में मौजूद डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर टीम से लोगों का सामान चेक किया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन रोड पर पड़ने वाले तिराहे व चौराहों पर चेकिग की गई। शाम करीब चार बजे टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर राशिद बेग मिर्जा के साथ रेलवे स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर से कई यात्रियों के सामानों की भी जांच पड़ताल की। इसके साथ ही फुट ओवरब्रिज, वेटिग हाल, मुसाफिर खाना, खान-पान के स्टाल, पार्सल कार्यालय व वहां रखे सामानों सहित आरक्षण कार्यालय, टिकट घर, साइकिल स्टैंड, सर्कुलेटिग एरिया आदि की गहनता से जांच पड़ताल की गई।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *