गोरखपुर- मित्रा कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर प्रोन्नति व नई भर्ती नहीं होने को लेकर पूर्वांचल बैंक कर्मि हङताल पर है। ज्वाइंट फोरम ऑफ पूर्वांचल बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार से बैंक के चारों कार्मिक संगठन के सदस्य दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बैंक की 600 शाखाओं में काम-काज पूरी तरह ठप हो गया। तारामंडल स्थित बैंक मुख्यालय पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया।
मित्रा कमेटी की संस्तुतियों को लेकर पूर्वांचल बैंक कर्मियों में उबाल है ।आज भी पूर्वांचल बैंक की शाखाओं में काम-काज ठप रहेगा।
धरना का नेतृत्व ज्वाइंट फोरम आफ पूर्वांचल बैंक यूनियंस के बैनर के तले अधिकारी संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार लाल श्रीवास्तव, महामंत्री वीरेन्द्र पांडेय संगठन मंत्री एच के राय ने कहा कि मैनेजमेंट की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी ।
संगठन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भारतीय स्टेट बैंक एवं स्थानीय बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रहा है। भारत के समस्त ग्रामीण बैंकों में प्रोन्नति एवं भर्ती मित्रा कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर हो रही है जबकि पूर्वांचल बैंक में इसके विपरीत रिक्तियों की संख्या में भारी कमी कर दी गई है। नोटबंदी व ऋणमाफी के समय अतिरिक्त समयों में किए गए कार्यो का ओवरटाइम भुगतान भी लंबित रखा गया है।