* महिला थाना पुलिस पर भी रिश्वत मांगने का लग रहा आरोप
*गम्भीरता के चलते युवक मेरठ रेफर
मुजफ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर के महिला थाने में एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने से महिला थाने में हड़कंप मच गया।आनन फानन में पुलिस ने बामुश्किल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला चिकित्साल में भर्ती कराया। जहाँ से उसकी हालत गंभीरता देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया।
दरअसल घटना उस समय की है जब पति पत्नी के चल रहे विवाद में दोनों परिवारों को काउंसलिंग के लिए पुलिस ने महिला थाने बुलाया था। उसी समय अचानक पति पंकज की हालत बिगड़ गई और वह थाना परिसर में ही तड़फ़ने लगा यह सब नजारा देखते हुए महिला थाना पुलिस ने आनन फानन में बामुश्किल युवक को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला चिकित्साल में भर्ती कराया।
जहाँ से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया ।पीड़ित युवक पंकज के पिता जयप्रकाश का आरोप है कि आज महिला थाने में हमारी तारीख थी। दरोगा ने हमारे लड़के को धमकाया और 10 लाख रूपये की डिमांड की । चार व्यक्तियों ने मिलकर मेरे लड़के को महिला थाने के गेट पर ज़हर दिया है।इसमें दरोगा की भी बड़ी लापरवाही है सामने आ रही है जिसे मय सामने आने पर पहचान सकता हूँ।पीड़ित ने बताया की मेरा लड़का गांव तिस्सा में बिहाया है और उसने काफी समय पूर्व ही बताया था कि ये लड़की ठीक नहीं है।
मगर हमने उसे समझा बुझाकर शांत करते हुए आगे मामला न बिगड़े कहा था मगर उसकी पत्नी ने मामला महिला थाने तक पहुंचा दिया।जय प्रकाश ने बताया की उसके पुत्र को जहर देने वालों में सूरजभान ,उसकी लड़की जॉनी , विनोद और राजेश है जिन्होंने मिलकर उसके पुत्र को कोई जहरीला प्रदार्थ खिलाया है और मौके से फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि रिश्वत मांगने वाले दरोगा सहित सभी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।
वहीं जब इस मामले में सीओ सिटी हरीश भदौरिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एक पंकज नाम का लड़का है जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इन्द्रा कॉलोनी का रहने वाला है। इसकी शादी 7/-8 महीने पहले तिस्सा गांव में हुई थी।पति पत्नी का विवाद चल रहा था पत्नी ने महिला थाने में शिकायत की थी इनकी आज काउंसलिंग थी दोनों पक्ष थाने पर आये थे।वहीं युवक की तबियत बिगड़ गई जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मेरठ रैफर कर दिया गया है।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह/तस्लीम बेनकाब