आजमगढ़- देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंद्रभानपुर स्थित हाईवे पर सड़क पार कर रहे मोर की बाइक से टकराने से मृत्यु हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को 6:00 बजे के करीब 1 मोर उपरोक्त स्थान पर हाईवे पर सड़क पार जा रहा था कि चंद्रभान पुर गांव के निकट बाइक से उसकी टक्कर हो गई और उसके सर में गंभीर रूप से चोट आ जाने के परिणाम स्वरूप घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल हो गया।
थाना अतरौलिया के बूढनपुर बाजार में बीती रात अनियंत्रित स्कार्पियो महेंद्र विश्वकर्मा के घर में घुस गई।दुकानदार घर में सोया हुआ था लेकिन बाल बाल दुकानदार बच गया। स्कार्पियो में बैठे हुए तीन लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलसा ले जाया गया,स्कार्पियो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार बलिया जिले के है जो अपना इलाज लखनऊ में कराकर वापस लौट रहे थे कि अचानक बूढनपुर बाजार में चौक पर एकाएक टायर फटने से यह दुर्घटना हो गई। बाजार वासियो का कहना है कि हाइवे रोड अभी निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण सड़क खराब हो गई है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी सूचना पाकर उपजिलाधिकारी बूढनपुर दिनेश कुमार मिश्र, सी ओ बूढनपुर शीतला प्रसाद पाण्डेय, चौकी इंचार्ज बूढनपुर अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में हाइवे रोड के निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जिनको समझा बुझाकर शान्त किया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़