जिलाधिकारी् ने पर्यटन विकास के कार्यां का किया निरीक्षण

आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सिलनी स्थित चन्द्रमा ऋषि आश्रम में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम की स्पिरीचुअल सर्किट योजनान्तर्गत किये जा रहे पर्यटन विकास के कार्यां का निरीक्षण किया गया। पर्यटन के कार्याें में ट्वायलेट ब्लाॅक्स का कार्य, चहारदीवारी, पाथवे, सोलर एल्युमिनेशन, बेंचेज, हाईमास्ट लाईट, बाॅथिंग एवं चेंजिंग रूम आदि शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने चन्द्रमा ऋषि आश्रम में पर्यटन विकास के अन्तर्गत कार्याें को 15 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि चन्द्रमा ऋषि आश्रम में एक जलाशय भी बनाया जायेगा, यह जलाशय मनरेगा योजनान्तर्गत बनाया जायेगा, जलाशय का सुन्दरीकरण पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्प्रिरीचुअल सर्किट योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा पर्यटन मंत्रालय के स्वदेश दर्शन स्कीम की स्पिरीचुअल सर्किट योजनान्तर्गत जनपद आजमगढ़ में दुर्वासा आश्रम एवं माॅ शीतला देवी मन्दिर, माॅ चन्द्रमुनी आश्रम, दत्तात्रेय आश्रम, अवन्तिकापुरी मन्दिर, पल्मेश्वरी मन्दिर का पर्यटन विकास कार्याें का समीक्षा किया गया। पर्यटन विकास के कार्याें में ट्वायलेट ब्लाक्स, चहारदीवारी, पाथवे, सोलर एल्युमीनेशल, बेंचेज, हाईमास्ट, श्रद्धालुओं हेतु सेल्टर, पार्किंग, घाट स्टेप्स, बाॅथिंग एवं चेंजिंग रूम, डस्टबीन, साइनेज, सोलर हाईमास्ट, एप्रोच रोड शामिल हैं। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो गया हो, तो उस परियोजना को 15 अक्टूबर 2019 तक जनता के लिए जनोपयोगी बनायें, जिससे आम जनता को लाभ मिल सके। आगे जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि उक्त योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु साइनेज लगाना सुनिश्चित करें, जिससे आने-जाने वाले यात्री उस पर्यटन का लाभ उठा सकें। आगे उन्होने पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त धार्मिक स्थलों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा राज्य योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 में विकास खण्ड जहानागंज के ग्राम सभा धरवारा स्थित बड़ादेव मन्दिर एवं तालाब का पर्यटन विकास, विकास खण्ड पल्हनी के लक्षीरामपुर स्थित शिवमन्दिर एवं पोखरे, विकास खण्ड पल्हनी के चन्द्रमा ऋषि संस्थान स्थल, ग्राम खानपुर भगतपट्टी स्थित शिवनिंहवा बाबा स्थल का पर्यटन विकास तथा जिला योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 विकास खण्ड जहानागंज सेवटा में शिव स्थल एवं दुर्गा स्थल, आजमगढ़ में स्थित अति प्राचीन राम-जानकी परिसर स्थित शिव स्थल एवं पवित्र सीता सरोवर का पर्यटन विकास आदि कार्याें की भी समीक्षा किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *