चन्दौली-खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज में ब्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर छात्रों ने एक बैठक किया। बैठक में कहा गया कि छात्रों से पत्रिका शुल्क प्रति छात्र 80 रुपये लिया जाता है। चार वर्षों से कोई पत्रिका नहीं निकाली गई। बीए तृतीय वर्ष में गौरव पर्यावरण का नाजायज तरीके से 120 रुपया कई वर्षों से लिया जाता है। पोस्टल फीस लिया जाता है जबकि सारा काम आनलाइन होता है ।आदि मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह धरना देने का निर्णय लिया गया है। हमारी मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन किया जाएगा। बैठक में छात्र संघ अध्यक्ष मुरली मनोहर यादव,महामंत्री शरद जायसवाल,उपाध्यक्ष सचिन जायसवाल,कला संकाय रोहित कुमार,बाबू भारती,सोनू,सुमित कुमार,आसिफ,फिरोज,मुकेश,सूरज यादव,अमन,अजय कुमार,वाजिद आदि लोग मौजूद रहें।
रंधा सिंह चन्दौली