आखिर किस कद्दावर नेता के इशारे पर नही हो पा रही हैं जांच व कार्यवाही

सीतापुर- थाना कोतवाली बिसवा के अंतर्गत मोहल्ला सेठगंज निवासी मनोज कुमार जैन पुत्र छीतरमल जैन व जीवन प्रकाश जैन पुत्र हीरालाल जैन ने 28 अगस्त 2008 को अपने 1/3 हिस्से के अनुसार शारदा ब्रिक फील्ड का क्रय किया था जो जलालपुर परगना व तहसील बिसवां मे स्थित है।जिसमे जहीर अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम कोठार मजरा बसाहिया थाना रेउसा का भी हिस्सा था।जिसमे मनोज जैन व जीवन प्रकाश जैन ने मिलकर न्यू शारदा ब्रिक फील्ड के नाम से नई फर्म बनाकर फर्म का रजिस्ट्रेशन छल कपट से सेल टैक्स आफिस मे करवा दिया जिसको निरस्त करवाने के लिए सेल टैक्स मे कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन निरस्त नही हुआ।जिस पर भुक्तभोगी जहीर अहमद ने कोतवाली बिसवां मे 25 जून 2018 को रिपार्ट दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन नेताओ के दबाव के चलते रिपोर्ट दर्ज नही की गई।जिस पर प्रार्थी ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम सीतापुर के वहा 156(3) मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने का प्रत्यावेदन दिया जिस पर न्यायालय द्वारा 17 अगस्त 2018 को अपराध संख्या 337/18 अंतर्गत धारा 419,420, 467,468,भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी।रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद अभियुक्तों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के चलते प्रार्थी ने माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ मे रिट याचिका संख्या 33154(mb)दाखिल की जिसमे माननीय न्यायालय ने स्टेटस रिपोर्ट हेतु लोवर कोर्ट जाने का सुझाव दिया।प्रार्थी ने प्रगति आख्या के संबंध में माननीय न्यायालय का सहारा लिया जिस पर न्ययालय ने आदेश देते हुए कोतवाली को निर्देशित किया जिस पर कस्बा इंचार्ज ने कार्यवाही किये जाने की बात कही।लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओ के दबाव चलते प्रथम सूचना रिपोर्ट मे आरोपित अभियुक्तों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं।भुक्तभोगी कार्यवाही के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक,पुलिस अधीक्षक ,सहित उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुका है।लेकिन अभियुक्तों की शासन सत्ता की पहुच के चलते किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हो पा रही है।किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने से अभियुक्तों के हौसले बुलंद हैं और पीड़ित दर दर की उच्चाधिकारियों की चौखटों पर भटक रहा है।आखिर पीड़ित को कब इंसाफ मिलेंगा।।

रामकिशोर अवस्थी सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *