वाराणसी- लखनऊ संभाग की दो दिवसीय रीजनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में हुआ। उद्घाटन करते हुए एसडीएम पिंडरा सिद्धार्थ यादव ने प्रतियोगी छात्रों से प्रतिस्पर्धा के साथ खेल को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। । रीजनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय मेरठ, चंदौली, कौशांबी, पिथौरागढ़, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर , वाराणसी और मऊ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नवोदय विद्यालय पीके सिंह ने करते कहाकि जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर को नवोदय विद्यालय समिति ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बॉक्सिंग का केंद्र बनाया है। प्रतिवर्ष यहां रीजनल एवं राष्ट्र स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी व संचालन एस के मोहंती ने किया।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह