तेलंगाना के 130 बच्चों को जम्मू से सुरक्षित निकालवाया..

श्रीनगर – एनआईटी श्रीनगर में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सैकड़ों छात्र पढ़ाई करते हैं। जम्मू में जारी एडवाइजरी के बाद बच्चों में दहशत फैल गई और उन्होंने सरकार से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की मांग की। बताया जाता है कि छात्रों ने मदद के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के तारक रामाराव (केटीआर) को ट्विटर और फेसबुक के जरिए संपर्क किया और उनसे कहा कि उन्हें यहां से निकलने में प्रशासन की मदद चाहिए।
के तारक रामाराव तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। केटीआर की कोशिशों के बाद श्रीनगर एनआईटी में फंसे 135 छात्र-छात्राओं को बस के जरिए जम्मू लाया गया है। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के मुख्य सचिव एस के जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में तेलंगाना भवन के अधिकारियों को श्रीनगर के एनआईटी (नेशनल प्रौद्योगिकी संस्थान) में पढ़ रहे 130 तेलुगू विद्यार्थियों को तेलंगाना लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जम्मू कश्मीर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये निर्देश दिए। इन छात्रों ने सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक केटी रामाराव से संपर्क कर उनसे उन्हें सुरक्षित राज्य वापस लाने का आग्रह किया था, जिसके बाद उन्होंने इस मामले को मुख्यसचिव के संज्ञान में डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *