नागल/ सहारनपुर -जापान की सुमिटोमो केमिकल कंपनी ने रेलवे रोड पर एक वेंकट हाल में आम के बागों के मालिकानों एवं ठेकेदारों के लिये एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में कंपनी के रीजनल मैनेजर सौरभ चौहान ने बताया कि आम के विषय में किसान भाइयों को नई नई तकनीक के साथ साथ उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाले उत्पाद जैसे जीका, हारू, डेनटोटशु एवं लाटू का उपयोग करना चाहिए ।जिससे आम की फसल में रोगों से बचाव के साथ साथ ,आम की फसल का अधिक से अधिक उत्पाद लिया जा सके ।उन्होंने बताया कि आम की फसल मैं अधिक पैदावार लेने के लिए हमें जीका का प्रयोग करना चाहिए, फसल की अधिक पैदावार बढ़ाने के विषय पर जोर देते हुए ,तथा साथ ही साथ आम की फसल में लगने वाले रोगों के बचाव के उपाय बताएं ।जीका का उपयोग प्रत्येक वर्ष आम की हर साल फसल लेने के लिए उपयोग करें। तथा लाटू का उपयोग पेड़ को खुराक देने के लिए किया जाता है। जिससे पेड़ मजबूत हो सकें, अपनी खुराक अर्जित कर सके ,फँगस एवं आम में लगने वाले रोगों की रोकथाम के लिए हारू एवं बैलिडामाईसिन का छिड़काव करना चाहिए ,तथा डोपिंग की समस्या के लिए होसी का उपयोग आम की फसल में करना चाहिए ,इसके अलावा चेपा रोग में डेंटोसु का प्रयोग किसान करें। इससे चेपा रोग में रोकथाम होगी, टेरिटरी मैनेजर कपिल मलिक ने किसानों को बताया कि सुमिटोमो केमिकल कंपनी जापान अच्छे किस्म के उत्पाद किसानों के लिए बनाती है ,जिनका उपयोग कर बाग मालिक एवं ठेकेदार अपने बाग के पेड़ एवं फसल का अच्छी तरह से बचाव कर सकते हैं।किसान गोष्ठी की अधय्क्षता पपिन चौधरी प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, ने एवं सँचालन सतपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर सुमिटोमो के अधिकृत विक्रेता शक्ति पेस्टिसाइड से मेमपाल सिंह,चेतन चौधरी, एरिया मैनेजर सतपाल सिंह, हिमांशु ,अनुज, कवँरपाल तथा बाग मालिक अय्यूब, यासिन, बिजेन्द्र, ओमकार, कुर्बान, सुभाष सैनी ,शकील, ईरफान, सतेंद्र, सलीम ,फैयाज, किरणपाल ,शमीम, यूनुस ,याकूब, दिलशाद, मतलूब, फुरकान ,शमीम, आबाद,जमील, गुलशेर ,सेठ पाल, राजकुमार ,खुर्शीद, छोटा ,राजकुमार, आदि सैकड़ों किसानों ने गोष्ठी में भाग लिया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर